Advertisement

Gaurav Chandel Murder Case: ऐसे पकड़े गए गौरव चंदेल हत्याकांड के आरोपी, हापुड़ एसपी ने बताई कहानी

Gaurav Chandel Murder Case: गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस ने मिर्ची गैंग के सदस्य उमेश और 2 लाख के इनामी बदमाश आशु जाट की पत्नी पूनम को पकड़ा है.

Gaurav Chandel Murder Case: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी उमेश Gaurav Chandel Murder Case: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी उमेश
aajtak.in
  • हापुड़,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

  • हापुड़ एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर किया खुलासा
  • मुठभेड़ में आरोपी उमेश के पैर में लगी गोली

गौरव चंदेल हत्याकांड में रविवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने मिर्ची गैंग के सदस्य उमेश और 2 लाख के इनामी बदमाश आशु जाट की पत्नी पूनम को पकड़ा. पुलिस मुठभेड़ में उमेश के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ के दौरान उमेश पुलिस की रिवाल्वर छीनकर भाग रहा था. ये खुलासा हापुड़ के एसपी संजीव सुमन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.

Advertisement

हापुड़ की SOG टीम व थाना धौलाना पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी और एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास ही लूट के बाद हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.

देहरा झाल NTPC रोड पर की गई घेराबंदी

एसपी संजीव सुमन ने बताया कि धौलाना पुलिस और हापुड़ की SOG टीम को आरोपियों से संबंधित सूचना मुखबिर से मिली थी. इस पर थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ देहरा झाल NTPC रोड पर घेराबंदी की गई. मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट की पत्नी अपने बच्चे साथ के साथ गैंग के सक्रिय सदस्य उमेश सिंह के साथ बाइक से गांव करनपुरजट जा रहा थी.

Advertisement

20 दिन बाद खुलासा, जानें आशु गैंग के बारे में, जिसने गौरव हत्याकांड को दिया अंजाम

इस बीच पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ करने लगी, तभी उमेश पुलिसकर्मी राजीव कुमार शर्मा की पिस्टल छीनकर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की तो उमेश के पैर में गोली लग गई और उसे दबोच लिया. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उमेश रायपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है.

कब हुई थी गौरव चंदेल का कत्ल?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी और एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास ही लूट के बाद हत्या कर दी गई थी. गौरव गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित अपने ऑफिस से गौर सिटी स्थित घर लौट रहे थे. अभी कुछ दिन पहले गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने आकाश नगर कॉलोनी से गौरव चंदेल की कार लावारिस हालत में खड़ी बरामद की थी. बरामदगी के वक्त कार का दरवाजा लॉक था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement