Advertisement

एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ गौरव चोपड़ा ने किया रोमांटिक डांस, Video

एक्स कपल गौरव चोपड़ा-नारायणी शास्त्री सालों बाद किसी शो में साथ नजर आएंगे.  शो 'जज्बात' में दोनों ने रोमांटिक गाने पर डांस किया.

गौरव चोपड़ा, नारायणी शास्त्री गौरव चोपड़ा, नारायणी शास्त्री
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

एक्स कपल गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री सालों बाद किसी शो में साथ नजर आएंगे. दोनों राजीव खंडेलवाल के शो 'जज्बात' में मेहमान बनकर पहुंचे. कभी रिलेशनशिप में रहे इस कपल के बीच आज भी अच्छी दोस्ती है. शो पर गौरव और नारायणी ने रोमांटिक गाने पर डांस किया.

दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वे फिल्म हम-तुम के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते दिख रहे हैं. दोनों ने शो में खूब मस्ती की. राजीव के शो में उन्होंने गेम भी खेले.

Advertisement

गौरव चोपड़ा की सीक्रेट वेडिंग पर Ex गर्लफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी

बता दें, दोनों का रिलेशन कभी सुर्खियों में रहता था. दोनों ने टीवी शो 'पिया का घर' और 'घर की लक्ष्मी बेटियां' में साथ काम किया है. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस के बीच काफी हिट रही थी. उन्होंने नच बलिए-2 में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया. आज गौरव और नारायणी दोनों ही शादीशुदा हैं.

'सीक्रेट वेडिंग' करने पर गौरव चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, बताई ये वजह

ब्रेकअप के बाद भी दोनों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है. नारायणी एक्स बॉयफ्रेंड गौरव की शादी में भी शामिल हुई थीं. यहां तक कि गौरव की सीक्रेट शादी के बारे में उन्हें पहले से पता था. गौरव की पत्नी भी नारायणी की अच्छी दोस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement