Advertisement

सुजैन-दिशा के बाद गौरी खान ने की ऋतिक की वॉर की तारीफ, कहा ये

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ऋतिक की एक्स पत्नी सुजैन खान ने इसकी खूब तारीफ की थी और अब उनकी दोस्त और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी इस फिल्म की तारीफ की है.

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने फैंस को बेहद खुश किया है और हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. ऋतिक और टाइगर की फ्रेश जोड़ी सभी को खूब पसंद आ रही है. एक्शन से भरी फिल्म वॉर की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब है और इसकी कहानी सभी को बहुत पसंद आई है.

Advertisement

फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद ऋतिक की एक्स पत्नी सुजैन खान ने इसकी खूब तारीफ की थी और अब उनकी दोस्त और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी इस फिल्म की तारीफ की है.

क्या बोलीं गौरी खान?

हाल ही में ऋतिक ने वॉर के अपने किरदार कबीर की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'उसे इससे प्यार है. एक खतरे को ऐसे देखना जैसा वो उसके सामने कुछ भी नहीं. उसे पता है कि इस खतरे को पता है कि वो कुछ भी नहीं है. लेकिन उसे ये भी पता है कि खतरा ये बात नहीं समझता.  K.A.B.I.R'

ऋतिक की इस वीडियो पर कमेंट कर बताया कि उन्हें ये फिल्म बेहद पसंद आई. गौरी ने लिखा, 'इस फिल्म से मुझे प्यार हो गया है... ढेरों बधाईयां.'

Advertisement

करण जौहर ने की थी तारीफ

बता दें कि गौरी ही नहीं बल्कि करण जौहर ने भी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म की खूब तारीफ की थी. करण ने इंस्टाग्राम पर एक लम्बा पोस्ट लिखकर फिल्म वॉर को एक बड़ा विनर बताया था. उन्होंने ऋतिक के बारे में कहा था कि कोई भी उनके ऊपर क्रश करने से खुद को नहीं रोक सकता. साथ ही उन्होंने कहा था कि टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक की एनर्जी को फिल्म में बढ़िया तरीके से मैच किया, जिसे देखना मजेदार था.

बता दें कि टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने भी सी फिल्म की तारीफ की थी. उन्होंने ऋतिक और टाइगर को बेस्ट कपल बताया था. फिल्म वॉर को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है. इस फिल्म ने रिलीज के मात्र चार दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement