Advertisement

रणजी में गरजा गंभीर का बल्ला, कर्नाटक के खिलाफ जड़ा शानदार शतक

गंभीर का चार मैचों में यह दूसरा शतक है इससे पहले उन्होंने असम के खिलाफ 137 और उत्तर प्रदेश के खिलाफ 86 रन बनाए थे.

गौतम गंभीर गौतम गंभीर
विश्व मोहन मिश्र
  • अलूर (कर्नाटक),
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाबाद 135 रन की पारी से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में कर्नाटक के खिलाफ चार विकेट पर 277 रन बना लिए हैं. दिल्ली की टीम पहली पारी के आधार पर कर्नाटक से अब भी 372 रन पीछे है.

गंभीर का चार मैचों में यह दूसरा शतक है इससे पहले उन्होंने असम के खिलाफ 137 और उत्तर प्रदेश के खिलाफ 86 रन बनाए थे. हालांकि रेलवे के खिलाफ पिछले मैच में वह सिर्फ दो रन बना कर फ्लाप रहे थे.

Advertisement

दिल्ली ने दिन की शुरूआत बिना नुकसान के 20 रन से आगे किया. स्टुअर्ट बिन्नी (39 रन पर दो विकेट) ने उन्मुक्त चंद (16) को आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाली करने आए ध्रुव शौर्य ने 64 रन की पारी खेल गंभीर का साथ दिया.

दोनों के बीच 110 रन की साझेदारी को अभिमन्यु मिथुन (56 रन पर एक विकेट) ने शौर्य को बोल्ड कर तोड़ा. नीतीश राणा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और महज नौ रन बनाकर बिन्नी का दूसरा शिकार बने.

गंभीर ने एक छोर संभाले रखा और उनका साथ देने आए ऋषभ पंत (41) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. उन्हें कृष्णप्पा गौतम (46 रन पर एक विकेट) ने आउट किया. दिन का खेल खत्म होने तक गंभीर के साथ मिलिंद कुमार (नाबाद 10) क्रीज पर मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement