Advertisement

सचिन के लिए नहीं, देश के लिए जीतना चाहता था वर्ल्ड कप: गौतम गंभीर

वर्ल्ड T-20 पर आज तक की खास पेशकश 'सलाम क्रिकेट' में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आगामी वर्ल्ड T-20 मैच में टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड को बड़ा खतरा बताया है. गंभीर के मुताबिक कप्तान टीम नहीं बनाता, टीम कप्तान बनाती है.

गौतम गंभीर गौतम गंभीर
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

आज तक के क्रिकेट कॉन्क्लेव में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आगामी वर्ल्ड T-20 मैच में न्यूजीलैंड टीम को सबसे बड़ी चुनौती बताया है. गंभीर के मुताबिक इस मैच में किसी भी टीम के लिए स्पिनर्स की भूमिका अहम है.

टीम की जीत के लिए फिल्ड पर किसी से भी बहस को तैयार गंभीर
1. पहले T-20 को गंभीरता से नहीं लिया जाता था.
2. वर्ल्ड कप में युवराज की बल्लेबाजी यादगार रहेगी.
3. किसी भी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है.
4. T-20 मैच में गलती करने का विकल्प नहीं होता है.
5. वर्ल्ड टी 20 कप जीतने पर खुशी से ज्यादा संतुष्टि मिली थी.
6. खिलाड़ी के लिए खेलना ज्यादा जरूरी होती है.
7. इस वर्ल्ड टी 20 में न्यूजीलैंड सबसे बड़ी चुनौती है.
8. विराट कोहली सबसे बेहतर फिनिशर और बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं.
9. इस वर्ल्ड टी 20 में जीत के लिए स्पिनर्स का अच्छा खेलना जरूरी है.
10. धोनी को अपनी बैटिंग ऑर्डर पर फैसला लेना होगा.
11. कप्तान टीम नहीं बनाता, टीम कप्तान बनाती है.
12. रोहित शर्मा की प्रतिभा पर पहले से भरोसा है.
13. युवराज की वापसी से बहुत खुश हूं.
14. भारत पाकिस्तान से बहुत बेहतर टीम है.
15. टीम के लिए किसी से भी बहस कर सकता हूं.
16. T-20 मैच में किसी भी पल कुछ भी हो सकता है और मैच खत्म होने तक मैच खत्म नहीं होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement