Advertisement

गया रोडरेज केस: आदित्य के खून से सने कपड़ों को अब पुलिस ने जांच के लिए भेजा

बिहार के गया जिले में पिछले 6-7 मई की रात को आदित्य कुमार सचदेवा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में परिजनों की हाय तौबा के बाद अब राज्य पुलिस की आंखें खुली हैं. पुलिस ने सड़क पर मिले आदित्य के खून से सने कपड़ों को अब फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा है.

जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को गिरफ्तार किया गया जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को गिरफ्तार किया गया
प्रियंका झा/कुमार अभिषेक
  • गया,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

बिहार के गया जिले में पिछले 6-7 मई की रात को आदित्य कुमार सचदेवा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में परिजनों की हाय तौबा के बाद अब राज्य पुलिस की आंखें खुली हैं. पुलिस ने सड़क पर मिले आदित्य के खून से सने कपड़ों को अब फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा है.

आदित्य के कपड़े पोस्टमार्टम रूम के पास सड़क पर मिले थे. आदित्य के परिजन उसके खून से सने कपड़े अपने घर ले गए थे. ये बात पुलिस की जानकारी में आने के बाद आदित्य के कपड़ो को जांच के लिए लैब भेज दिया गया.

Advertisement

परिवार के सब्र का बांध टूटा
जब आदित्य के खून से सने कपड़े परिवार को फेंके हुए मिले तो परिवार का रहा सहा धैर्य भी टूट गया. चंदा सचदेवा ने कहा कि उनका बिहार पुलिस से भरोसा उठ गया है. उन्होंने बेटे की मौत की जांच सीबीआई से कराने कि मांग की है. इससे पहले एफआईआर करने में 26 घंटे की देरी, फिर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का न मिलना और अब बेटे के कपड़े का फेंका मिलना, इसके बाद बिलकुल टूट चुकी माँ ने 'आजतक' से साफ कहा या तो सीबीआई जांच जल्द हो या फिर सड़क पर इन्साफ हो.

जेडीयू की पार्षद के बेटे पर हत्या का आरोप
'आजतक' से बात करते हुए आदित्य के पिता श्याम सचदेव ने कहा कि जिस तरह से जांच में कोताही बरती जा रही है, जिस तरह से पूरी जांच में लीपापोती की कोशिश हो रही है उससे अब उनका रहा सहा भरोसा भी खत्म हो गया है. बता दें कि सत्ताधारी पार्टी जेडीयू की पार्षद मनोरमा देवी के बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी यादव पर आदित्य को गोली मारने का आरोप है. पुलिस ने स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलवाने का मंगलवार (10 मई) को वादा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement