Advertisement

गया रोडरेज केस: MLC मनोरमा देवी का घर सील, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

गया में आदित्य हत्याकांड के सिलसिले में बुधवार की सुबह पुलिस और एक्साइज विभाग ने मिलकर एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर छापा मारा. लेकिन वह फरार हो चुकी हैं. पुलिस ने तलाशी के बाद उनके घर को सील कर दिया.

एमएलसी मनोरमा देवी छापे से पहले ही फरार हो गईं एमएलसी मनोरमा देवी छापे से पहले ही फरार हो गईं
परवेज़ सागर
  • गया,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

बिहार की एमएलसी मनोरमा देवी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. गया में आदित्य हत्याकांड के सिलसिले में बुधवार की सुबह पुलिस और एक्साइज विभाग ने मिलकर उनके घर पर छापा मारा. लेकिन मनोरमा देवी फरार हो चुकी हैं. पुलिस ने तलाशी के बाद उनके घर को सील कर दिया.

पहले बिहार के बाहुबली और रॉकी के पिता बिंदी यादव धरे गए. फिर हथियार प्रेमी कत्ल के आरोपी बेटे रॉकी को पुलिस ने दबोच लिया. अब रॉकी की एमएलएसी मां मनोरमा देवी की बारी है. पुलिस ने जब उनके घर पर दबिश दी तो वहां कोई नहीं मिला. मगर विदेशी शराब की कई महंगी बोतलें ज़रूर बरामद हुई.

Advertisement

सूबे के मुखिया नीतीश कुमार शराबबंदी को सख्ती से लागू करने पर आमादा हैं. लेकिन उन्ही की पार्टी के नेता के घर से विदेशी शराब बरामद हो गई. ऊपर से विधायक के बेटे पर सनसनीखेज हत्या का आरोप, लिहाजा इस परिवार पर पुलिस का शिकंजा कसता ही चला गया.

आदित्य की सनसनीखेज हत्या में रॉकी यादव की गिरफ्तारी के बाद और पुलिस की दबिश के दौरान कुछ ऐसे सच सामने आए कि रॉकी के पूरे परिवार पर शिकंजा कसता चला गया. छापे के बाद एमएलसी मनोरमा देवी का घर सील कर दिया गया है.

दरअसल पति और हत्यारोपी पुत्र की गिरफ्तारी के बाद अब मनोरमा देवी की बारी है. उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारियां चल रही हैं. फिलहाल मनोरमा फरार हो गई हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें तलाश रही है. माना जा रहा है कि उनका बच पाना लगभग नामुमकिन है.

Advertisement

इस हत्याकांड में दोषी बेटे को बचाने की कोशिशें नाकाम हो जाने और घर से अपराध के सबूत मिलने के बाद बाहुबली बिंदी यादव का सारा बाहुबल खत्म हो गया. अब तो यह नीतीश कुमार की नाक का सवाल भी बन गया है. जहां नई सरकार के साथ अपराध की नई फसल भी लहलहाने लगी है.

गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार के गया में हुए रोडरेज केस के आरोपी रॉकी यादव को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. साथ ही रॉकी की एमएलसी मां मनोरमा देवी को भी जेडीयू पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement