Advertisement

पुरानी जीन्स में गायत्री देवी से प्रेरित है सारिका का लुक

सारिका को हमेशा उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. 'गीत गाता चल' से लेकर परजानिया तक उनका हर लुक कमाल रहा है. अब वे 'पुरानी जीन्स' में नजर आएंगी. फिल्म में वे आदित्य सील की मां के रोल में हैं. उनका लुक गायत्री देवी से प्रेरित बताया जा रहा है.

गायत्री देवी से प्रेरित है सारिका का लुक... गायत्री देवी से प्रेरित है सारिका का लुक...
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

सारिका को हमेशा उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. 'गीत गाता चल' से लेकर 'परजानिया' तक उनका हर लुक कमाल रहा है. अब वे 'पुरानी जीन्स' में नजर आएंगी. फिल्म में वे आदित्य सील की मां के रोल में हैं.

खबर है कि सारिका का 'पुरानी जीन्स' का लुक गायत्री देवी से प्रेरित है. गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं और उन्हें वोग मैग्जीन ने भारत की दस सबसे खूबसूरत महिलाओं में जगह दी थी. फिल्म में सारिका शाही परिवार की सदस्य के रोल में हैं और अपने रोल के लिए उन्होंने गायत्री देवी की फोटो पास रखी ताकि उनके मुताबिक कॉस्ट्यूम और गैटअप तैयार किया जा सके.

Advertisement

प्रोडक्शन टीम के सूत्र बताते हैं, “जी हा, सारिकाजी की ड्रेसिंग और जूलरी गायत्री देवी से प्रेरित है. जब सारिकाजी को पता चला कि वे शाही परिवार की महिला का रोल निभा रही हैं तो उन्होंने जोर दिया कि वे अपनी साड़ियां गायत्री देवी जैसी चाहती हैं.” प्रोमो में तो सारिका खूब लग रही हैं. फिल्म 2 मई को रिलीज हो रही है. इसे तनुश्री चटर्जी ने डायरेक्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement