Advertisement

क्रिस गेल लेंगे ब्रेक, भारत के खिलाफ वनडे में नहीं खेलेंगे

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि वह भारत के खिलाफ अगले महीने तीन एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलेंगे.

क्रिस गेल (Getty) क्रिस गेल (Getty)
aajtak.in
  • जोहानिसबर्ग,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि वह भारत के खिलाफ अगले महीने तीन एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलेंगे और इसके बजाय 2020 की अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे. वेस्टइंडीज को भारत में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे खेलने हैं. गेल का टी-20 मैचों में खेलना भी संदिग्ध है.

गेल ने कहा, ‘वेस्टइंडीज ने मुझे वनडे में खेलने के लिए बुलाया है, लेकिन मैं नहीं खेल पाऊंगा. वे (चयनकर्ता) चाहते हैं कि मैं युवाओं के साथ खेलूं, लेकिन इस साल मैं विश्राम लेने जा रहा हूं.’ गेल ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में भी नहीं खेलेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं बिग बैश खेलने भी नहीं जा रहा हूं. मुझे नहीं पता कि आगे मैं कहां क्रिकेट खेलूंगा. मैं नहीं जानता कि बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में मेरा नाम कैसे पहुंच गया. मेरा नाम एक टीम में था और मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ.’

एमएसएल में इस सीजन स्टार्स और गेल दोनों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टीम अपने सभी छह मैच हार गई. आखिरी मैच में गेल ने 54 रन जरूर बनाए थे, लेकिन इससे पहले की पांच पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 47 रन ही निकले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement