
हरभजन सिंह और गीता बसरा शादी के बाद मस्ती के अंदाज में लगातार चल रहे हैं. उन्होंने बुधवार को बाइक की सवारी की. हरभजन सिंह ने ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर भी साझा की. जिसमें भज्जी बैक सीट पर जबकि गीता बसरा फ्रंट पर बैठी हैं.
भज्जी ने ट्वीट में लिखा, ‘देखें... शहर में नया सवार आया है.’
हाल ही में जालंधर में भज्जी और गीता बसरा विवाह के बंधन में बंधे हैं. उनकी शादी में कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत किया. इसके बाद दोनों ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी भी दी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई सेलेब्रिटी शामिल हुए.