Advertisement

एशियन चैंपियनशिपः गीता फोगट ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

ओलंपियन पहलवान गीता फोगाट ने दोहा में बुधवार को सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं की 58 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीता जबकि हितेंदर बेनीवाल पुरुषों के 125 किलो वजन वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला हार गए.

गीता फोगट गीता फोगट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

ओलंपियन पहलवान गीता फोगाट ने दोहा में बुधवार को सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं की 58 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीता जबकि हितेंदर बेनीवाल पुरुषों के 125 किलो वजन वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला हार गए.

लंदन ओलम्पिक (2012) के लिए क्वालीफाई करके भारत की पहली महिला पहलवान बन चुकी गीता ने बुधवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में वियतनाम की थी लोन नगुएन को हराया. भारतीय कुश्ती महासंघ के मुताबिक इससे पहले गीता को पूल में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जापानी पहलवान काओरी इचो ने हराया था.

Advertisement

पुरुष वर्ग में हितेंदर भी ब्रॉन्ज मेडल के प्ले ऑफ दौर में पहुंचे थे लेकिन उन्हें कजाकिस्तान के लाजारेव ने अंक के आधार पर हरा दिया. भारत के अन्य पहलवान राहुल आवरे (57किलो), रजनीश दलाल (65किलो) और सोमवीर (86किलो) अपने अपने वर्ग के शुरुआती मुकाबले में हार कर बाहर हो गए.

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement