Advertisement

पाकिस्तान में रह रही गीता ने माता-पिता को पहचाना, जल्द आएगी भारत

भारत की बेटी गीता 15 साल बाद पाकिस्तान से लौटने वाली है. भारत व पाकिस्तान सरकार की कोशिशों से गीता ने अपने माता-पिता को पहचान लिया है. औपचारिकता पूरी करने के बाद जल्द ही गीता को उसके माता-पिता के पास ले जाया जाएगा.

अब जल्द पूरी होने वाली है गीता की आस अब जल्द पूरी होने वाली है गीता की आस
अमरेश सौरभ
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

भारत की बेटी गीता 15 साल बाद पाकिस्तान से लौटने वाली है. भारत व पाकिस्तान सरकार की कोशिशों से गीता ने अपने माता-पिता को पहचान लिया है. औपचारिकता पूरी करने के बाद जल्द ही गीता को उसके माता-पिता के पास ले जाया जाएगा.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की कि गीता जल्द भारत लौटेगी. DNA टेस्ट के बाद गीता को उसके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement

 

ये है गीता से जुड़ा मामला...
गौरतलब है कि भारत की लड़की गीता कराची में एक NGO के पास करीब 14 साल से रह रही है. करीब दस साल की उम्र में गीता गलत बस में बैठकर सरहद के पास आ गई थी. वो बोल और सुन नहीं सकती है. गीता अपने घर वापस आना चाहती है. लेकिन उसके परिवार को ढूंढने में लगातार मुश्कि‍लें आती रहीं. गीता की कहानी सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से भी मिलती है. उसकी स्थिति फिल्म के किरदार शाहिदा उर्फ मुन्नी के किरदार की तरह है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement