Advertisement

वतन वापस लौटी गीता, परिवार ने कहा- 'बजरंगी भैया सलमान से भी मिलाएंगे'

पाकिस्तान में बीते 14 सालों से रह रही गीता सोमवार को वतन वापस आ गई. गीता की वतन वापसी पर बिहार के सहरसा स्थित उसके गांव और परिवार में जश्न का माहौल है. हालांकि डीएनए टेस्ट पर पुष्टि होने के बाद ही वह परिवार से मिल पाएगी.

ब्रजेश मिश्र
  • सहरसा,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

पाकिस्तान में बीते 14 सालों से रह रही गीता सोमवार को वतन वापस आ गई. गीता की वतन वापसी पर बिहार के सहरसा स्थित उसके गांव और परिवार में जश्न का माहौल है. हालांकि डीएनए टेस्ट पर पुष्टि होने के बाद ही वह परिवार से मिल पाएगी.

गीता की मां शांति ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि वे लोग बीते 13 सालों से गीता को खोज रहे हैं और उसके घर लौटने का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब टीवी पर लोगों ने उसे देखा तो बताया कि वह हमारी बेटी है. जिसके बाद उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क साधा और बेटी को वापस भारत लाने की अपील की.

Advertisement

उन्होंने बताया कि जब विदेश मंत्रालय के जरिए गीता को परिवार की तस्वीर भेजी गई तो वह उसे सीने से लगाकर रो पड़ी. गीता की मां ने कहा कि जालंधर के आगे कर्तालपुर के पास वह परिवार से कैसे बिछड़ गई यह तो किसी को पता भी नहीं चला लेकिन उसे खोजते हुए सभी परेशान रहे और बहुत रोए.

सलमान खान से भी मिलेगा परिवार!
गीता के परिवार ने ईदी फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा, 'बहुत खुशी है. पाकिस्तान की दीदी का धन्यवाद जो बड़ी खुशी से भेज रही हैं. गीता का आदर मान करेंगे. गले लगाकर गीता का स्वागत करेंगे. सुषमा जी से हम प्रणाम करेंगे. गांव में बहुत तैयारी है. हमारी भाभी, ननद, सभी इंतजार कर रही हैं. मिठाई साथ लेकर जाएंगे उससे मिलने.'

गीता के भाई ने कहा कि सलमान खान बजरंगी भैया बनकर पाकिस्तान गए थे. उनसे भी हम मिलेंगे और गीता का भैया बनाकर मिलेंगे.

Advertisement

गीता के 'बेटे' ने भी जताई खुशी
बिहार के सहरसा में गीता के परिवार के साथ उसका कथित बेटा भी रह रहा है. संतोष नाम के इस बच्चे ने कहा, 'मम्मी आएंगी तो प्रणाम करूंगा. टीवी पर देखा था. मामा ने बताया था मैं बहुत खुश हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement