Advertisement

जीन टेस्ट से डोपिंग का पता लगाएगा आईओसी

रियो डी जनेरियो में चल रहे ओलंपिक खेलों में डोपिंग के मामलों की जांच के लिए बेहद प्रभावशाली जीन टेस्ट प्रणाली विकसित की जा रही है. आईओसी के चिकित्सा एवं विज्ञान निदेशक रिचर्ड बजेट ने सोमवार को कहा कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के मान्यता प्राप्त आस्ट्रेलिया की एक डोपिंग रोधी प्रयोगशाला में इस जीन टेस्ट प्रणाली को विकसित किया है.

जीन टेस्ट के जरिए होगी डोपिंंग की जांच जीन टेस्ट के जरिए होगी डोपिंंग की जांच
अमित रायकवार/IANS
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

रियो डी जनेरियो में चल रहे ओलंपिक खेलों में डोपिंग के मामलों की जांच के लिए बेहद प्रभावशाली जीन टेस्ट प्रणाली विकसित की जा रही है. आईओसी के चिकित्सा एवं विज्ञान निदेशक रिचर्ड बजेट ने सोमवार को कहा कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के मान्यता प्राप्त आस्ट्रेलिया की एक डोपिंग रोधी प्रयोगशाला में इस जीन टेस्ट प्रणाली को विकसित किया है.

Advertisement

जीन टेस्ट प्रणाली से होगी डोपिंग की जांच
यह टेस्ट प्रणाली खिलाड़ियों के क्षमता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने इरिथ्रोपोइटीन या ईपीओ की रक्त में मौजूदगी का पता लगाने के लिए विकसित की गई है. बजेट ने कहा, 'इस टेस्ट के जरिए यह जाना जा सकता कि ईपीओ गुणसूत्र में गड़बड़ी तो नहीं है. वाडा से इस टेस्ट को मान्यता मिल चुकी है, लेकिन अभी इसे उपयोग में नहीं लाया जा रहा.'

कारगर साबित होगी ये प्रणाली
बजेट ने बताया कि रियो ओलंपिक संपन्न होने के बाद खिलाड़ियों के डोप टेस्ट के लिए इस प्रणाली का उपयोग किया जा सकता है, ताकि हम पता लगा सकें कि रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले किसी खिलाड़ी ने जीन डोपिंग तो नहीं की और अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए अपनी डीएनए में बदलाव तो नहीं किया.

Advertisement

दस सालों तक रखे जा सकते हैं सेंपल
आईओसी रियो ओलंपिक से एकत्र किए गए खिलाड़ियों के नमूने 10 सालों तक रखेगा और जैसे ही डोप टेस्ट के लिए अत्याधुनिक प्रणाली खोज ली जाएगी उन नमूनों की फिर से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि आईओसी के पास इस समय 2008 बीजिंग ओलंपिक और 2012 लंदन ओलंपिक से एकत्र किए गए 1,400 नमूने रखे हुए हैं, जिनकी दोबारा जांच में 98 नमूने पॉजिटिव पाए गए. बजेट के अनुसार, रियो ओलंपिक में रविवार तक 3,188 डोप टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें 2,701 मूत्र के नमूनों और 191 रक्त के नमूनों की जांच शामिल है. इसके अलावा 296 खिलाड़ियों के बायोलॉजिकल पासपोर्ट टेस्ट भी किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement