Advertisement

पाकिस्तानी सेना प्रमुख को मिला करारा जवाब

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ को हमारे पूर्व सेना प्रमुख ने करारा जवाब दिया है. विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने शरीफ पर पलटवार करते हुए कहा कि वक्त आने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे.

aajtak.in
  • भोपाल,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ को हमारे पूर्व सेना प्रमुख ने करारा जवाब दिया है. विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने शरीफ पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत सक्षम है. वक्त आने पर मुंहतोड़ जवाब भी देंगे.

उन्हें चिल्लाने दो
जनरल सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को फालतू बकवास करने करने की आदत होती है. उन्हें चिल्लाने दो. वीके सिंह सोमवार को भोपाल में थे. वह यहां 10 सितंबर को आयोजित होने वाले विश्व हिंदी सम्मलेन का जायजा लेने आए थे.

Advertisement

शरीफ ने दी थी धमकी
शरीफ ने कहा था कि दुश्मन ने छोटा या बड़ा किसी भी तरह का हमला कर युद्ध छेड़ने की कोशिश की तो उन्हें ऐसा नुकसान होगा जिसकी भरपाई मुश्किल होगी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा था कि कश्मीर हमारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement