Advertisement

भारतीयों के अवशेष लेने खास विमान से इराक जाएंगे जनरल वीके सिंह

इराक में मारे गए 39 भारतीयों के शव वापसी के लिए केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह जल्द इराक जाएंगे.

जनरल वीके सिंह जनरल वीके सिंह
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

इराक में मारे गए 39 भारतीयों के शव वापसी के लिए केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह जल्द इराक जाएंगे. भारतीय वायुसेना की मदद से अवशेषों को सबसे पहले अमृतसर लाया जाएगा और बाद में इन शव अवशेषों को उनके परिवार को सौंपा जाएगा. इसके बाद पटना (बिहार) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में अवशेष सौंपे जाएंगे.

इराक में गायब 39 भारतीयों की खोज में लगे पूर्व आर्मी चीफ और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को सबसे पहले इराक के बदूश शहर में टीलों के बारे में इनपुट मिला था, जिन्हें देखकर लगता था कि यहां कुछ दबा हुआ है. वीके सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम और इराकी सैनिकों के दल ने इन टीलों को खोदने का फैसला लिया, ताकि 2014 के बाद आईएस के कब्जे में रहे पीड़ितों के बचे हुए अवशेष को तलाशा जा सके.

Advertisement

यही वो समय था जब आईएस ने इराक और सीरिया के महत्वपूर्ण इलाकों पर अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया था. सभी भारतीयों के शवों की पहचान होने के बाद उनके परिवारों को इस बारे में जानकारी देने का फैसला लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement