Advertisement

Geneva मोटर शो में दिखेगी TATA की स्पोर्ट्स कार

Geneva इंटरनेशनल मोटर शो में TATA अपने सब-ब्रांड TAMO की एक स्पोर्ट्स कार पेश करेगी.

पेश होगी TAMO की नई स्पोर्ट्स कार पेश होगी TAMO की नई स्पोर्ट्स कार
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

बीस साल पहले इंडिका कार को लेकर Geneva मोटर शो में जाने वाली TATA मोटर्स इस साल इसमें एक स्पोर्ट्स कार पेश करेगी, जो उसकी जो कंपनी के फ्यूचर टेक्नोलॉजी की झलक होगी.

Yamaha ने लॉन्च किया YS125

कंपनी ने पहली बार 1998 में इंडिका कार Geneva में पेश की थी. फिर 2008 में वह अपनी नैनो कार को लेकर भी इस शो में गई थी. इस साल सबकी आंखें उसकी स्पोर्ट्स कार पर हैं जिससे वह सात मार्च को पर्दा उठाएगी.

Advertisement

Honda ने लॉन्च किया Activa 4G, कीमत 50,730 रुपये

यह कंपनी के नए सब-ब्रांड TAMO के तहत पेश किया जाने वाला पहला वाहन होगा जो कई अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम जल्द ही अपने कई उत्पादों को पेश करने वाले हैं और हमारे नए सब-ब्रांड TAMO के तहत पहला इनोवेटिव व्हीकल हम पेश कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement