Advertisement

TATA ने अपने कॉम्पैक्ट SUV Nexon को पेश किया

Geneva मोटर शो में TATA ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Nexon के लॉन्च किया है. ये कार इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो जाएगी.

Nexon Nexon
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

2017 Geneva मोटर शो में TATA मोटर्स ने अपने आने वाले कॉम्पैक्ट SUV Nexon को पेश किया. कंपनी का कहना है कि कार में नई 1.5 लीटर Revorotq डीजल मोटर इंजन है. साथ ही 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

ये है Volkswagen की ड्राइवरलेस टैक्सी

नए Nexon में हाल ही HEXA में लॉन्च किए गए सुपरड्राइव ड्राइविंग फीचर को भी ऐड किया गया है. Nexon में TATA की IMPACT डिजाइन दी गई है जो नए SUV को और भी खूबसूरत बनाती है. सामने से देखें तो कार बहुत ही आकर्षक नजर आती है, साथ ही इसका डुअल पेंट कलर स्कीम इसे बेहद शानदार बनाता है.

Advertisement

TATA ने पेश की TAMO की पहली स्पोर्ट्स कार 'Racemo'

नए कॉम्पैक्ट SUV में 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इसकी लंबाई 3995mm,चौड़ाई 1181.4mm और हाइट 1607.4mm है. वहीं इसमें 2498mm का व्हीलबेस दिया गया है.

नए Nexon में इसके एक्सटिरियर की तरह ही शानदार इंटिरियर भी दिया गया है. इसका केबिन एक नए लुक में नजर आ रहा है. रोचक बात तो ये है कि आपको इसके सेंटर केबिन कंसोल के आसपास कोई भी बटन नजर नहीं आएगा जिससे ये पता चलता है कि इंजिनियर्स ने इसे सिंपल रखने की कोशिश की है.

भारत में लॉन्च हुई TATA Tiago AMT, कीमत 5.39 लाख रुपये

इससे भी खास बात ये है कि इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सेटअप दिया गया है वैसा ही जैसा Audi के कारों में देखने को मिलता है.

Advertisement

उम्मीद है कि इस साल के अंत तक Nexon भारत में लॉन्च होगा. बाजार में आने के बाद इस नई कार का मुकाबला Hyundai Creta, Ford Ecosport और Maruti Suzuki Vitara Brezza से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement