Advertisement

शादी करना ज्यादा जरूरी था, मुश्किल नहीं क्रिकेट में वापसी: कोहली

कोहली ने कहा, 'फिर से क्रिकेट में लौटना किसी भी तरह से मुश्किल नहीं होगा क्योंकि यह मेरे खून में है जैसे कि टीम के किसी अन्य सदस्य या फिर टीम प्रबंधन के लिये है. इसलिए पेशेवर मोर्चे पर वापसी करना किसी भी तरह से कठिन नहीं है.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते विराट कोहली
अनुग्रह मिश्र
  • मुंबई,
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिये एक क्रिकेट सीरीज की तुलना में शादी करना ज्यादा जरूरी था और उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह के आराम से दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये उनकी तैयारियां पर असर नहीं पड़ा है. कोहली ने बुधवार को साउथ अफ्रीका जाने से पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही.

टीम की असल परीक्षा अब

Advertisement

भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था. इस बीच वह इटली के टस्कान में एक निजी समारोह में बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए. वर्ष 2017 में 11 शतकों की मदद से 2818 रन बनाने वाले कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम बीती रात दक्षिण अफ्रीका रवाना हुई, जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 5 जनवरी से शुरू होगी.

कप्तान कोहली से पूछा गया कि शादी के समारोहों के बाद क्रिकेट में वापसी करना कितना मुश्किल होगा, उन्होंने कहा, ‘किसी भी तरह से मुश्किल नहीं, मैं कुछ अन्य काम (शादी) के कारण बाहर था जो कि अधिक महत्वपूर्ण था. वह ऐसा समय था जो हम दोनों के लिये हमेशा खास रहेगा.'

कोहली ने कहा, 'फिर से क्रिकेट में लौटना किसी भी तरह से मुश्किल नहीं होगा क्योंकि यह मेरे खून में है जैसे कि टीम के किसी अन्य सदस्य या फिर टीम प्रबंधन के लिये है. इसलिए पेशेवर मोर्चे पर वापसी करना किसी भी तरह से कठिन नहीं है.’

Advertisement

शादी के लिए क्रिकेट से ब्रेक

विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी के बाद नयी दिल्ली और मुंबई में दो पार्टियां आयोजित की जिसमें बालीवुड और राजनीतिक जगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. इससे ठीक पहले कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 610 रन बनाये थे. उन्होंने कहा कि ब्रेक के दौरान भी वह दक्षिण अफ्रीका के कड़े दौरे के लिये तैयारियां करते रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement