Advertisement

गाजियाबाद में पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प, हिरासत में लिए गए राज बब्बर

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर किसानों से मुलाकात करने के लिए लोनी के मंडोला जा रहे थे, तभी पुलिस  ने उनको लोनी के सोनिया विहार इलाके में रोक दिया. इसके बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस पर  पुलिस ने राज बब्बर समेत सैकड़ों कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने रोका तो बीच सड़क में बैठे कांग्रेसी पुलिस ने रोका तो बीच सड़क में बैठे कांग्रेसी
कुमार कुणाल
  • गाजियाबाद,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

गाजियाबाद में कांग्रेस और पुलिस के बीच झड़प हो गई है. यह झड़प उस समय हुई, जब यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर किसानों से मुलाकात करने के लिए लोनी के मंडोला जा रहे थे.

पुलिस ने राज बब्बर को लोनी के सोनिया विहार इलाके में रोक दिया, जिसके बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

पुलिस के रोकने के बावजूद राज बब्बर समेत दर्जनों कांग्रेसी लोनी जाने को लेकर अड़े गए और बीच सड़क पर बैठ गए. इस दौरान कांग्रेस की महिला नेताओं के साथ बदसलूकी भी हुई.

Advertisement

भारी हंगामे के बाद पुलिस ने राज बब्बर समेत सैकड़ो कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया. साथ ही घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बीच ट्विटर वार देखने को मिला. दोनों मुख्यमंत्रियों ने ट्विटर पर एक दूसरे को आईना दिखाते हुए सियासी तीर चलाए.

दरअसल, योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम के सिलसिले में बेंगलुरू गए थे, जहां उन्होंने एक जनसभा में कर्नाटक सरकार पर जमकर वार किए. इसके बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने योगी को टैग कर एक तंज भरा ट्वीट किया.

इसमें उन्होंने लिखा, ''योगी जी, आपका हमारे राज्य में स्वागत है. यहां आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा. हमारे यहां इंदिरा कैंटीन और राशन की दुकान पर जाएं. इससे आपको यूपी में भूख से हो रही मौतों के आंकड़ों को कम करने में मदद मिलेगी.''

Advertisement

सिद्धारमैया ने योगी के कर्नाटक में आने पर स्वागत करने के साथ तंज करते हुए कहा कि यहां से आपको सीखने को मिलेगा, तो योगी ने भी पलटवार करते हुए किसानों की मौतों पर उन्हें घेरा.

सिद्धारमैया के इस ट्वीट पर योगी ने भी पलटवार किया. इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सिद्धारमैया को टैग करते स्वागत करने के लिए आभार जताते हुए कहा कि मैंने भी कर्नाटक में किसानों की मौतों के बारे में सुना है जो आपके कार्यकाल में सर्वाधिक रही है. ईमानदार अधिकारियों की मौत और उनके ट्रांसफर का भी योगी ने जिक्र किया.

योगी ने आगे कहा कि यूपी में मैं अपने सहयोगी दलों द्वारा किए गए अनैतिक कामों और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम कर रहा हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement