Advertisement

परिवार को भारी पड़ा छेड़छाड़ का विरोध, एक की मौत तीन घायल

ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर कस्बे में युवती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया. युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में चार लोग घायल हो गए. जिसमें से एक महिला की दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मौत हो गई.

हमले में घायल महिला मीना ने अस्पताल में दम तोड़ दिया हमले में घायल महिला मीना ने अस्पताल में दम तोड़ दिया
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 28 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर कस्बे में युवती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया. युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में चार लोग घायल हो गए. जिसमें से एक महिला की दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मौत हो गई.

मृतक महिला का नाम मीना था. जिसे अपनी भतीजी से छेड़छाड़ के विरोध की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. मामला मुरादनगर के मालिक नगर का है. दो दिन पहले वहां एक लड़की के साथ राह चलते छेड़छाड़ की गई और उसको जबरदस्ती अपने घर मे खींचने की कोशिश भी की गई.

Advertisement

पीड़ित लड़की किसी तरह फिरोज नामक युवक के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. युवती के घर वाले घटना के बारे में जानकर गुस्से में आ गए. वे छेड़छाड़ करने वाले लोगों के घर पहुंचे. मगर आरोपियों ने वहां पीड़ित युवती के घरवालों से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आरोपियों ने युवती की ताई मीना के सिर पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया.

हमले में घायल महिला समेत चार लोगों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की अस्पताल में मौत हो गई. परिवार ने आरोपी फिरोज सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement