Advertisement

गाजियाबाद में कारोबारी की सरेआम लूट के बाद हत्या

बदमाशों ने डेयरी का कारोबार करने वाले संजय सिंह को बिल्कुल नजदीक तीन गोलियां मारीं. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही संजय की मौत हो गई.

मृतक डेयरी कारोबारी संजय सिंह मृतक डेयरी कारोबारी संजय सिंह
हिमांशु मिश्रा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गाजियाबाद,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि उन्होंने एक कारोबारी को लूट का विरोध करने पर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद बदमाश कारोबारी का बैग लेकर भाग गए. स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों ने डेयरी का कारोबार करने वाले संजय सिंह को बिल्कुल नजदीक तीन गोलियां मारीं. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही संजय की मौत हो गई. सरेआम हुई इस लूट और हत्या के बाद इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ बेहद गुस्सा है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार की सुबह करीब 11.0 बजे 35 वर्षीय संजय अपनी बाइक से गिरी बाजार पहुंचे. बाजार में काफी भीड़ थी. वहां उन्होंने बैंक से कैश निकाला और बाइक से वापस अपनी डेयरी की तरफ चल दिए. थोड़ी ही दूरी पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया.

बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने हाथ में पिस्तौल ले रखी थी, उसने संजय से बैग देने को कहा.लेकिन संजय बैग देने की बजाय वहां से भागने की कोशिश करने लगे. उन्हें लगा कि शायद भीड़ की वजह से वो लुटने से बच जाएं. पर बदमाश बेहद बेखौफ थे, उन्हें भीड़ का जरा भी डर नहीं था. उन्होंने संजय का पीछा किया और एक के बाद एक संजय को तीन गोलियां मारीं.

तीन गोली लगने से संजय वहीं गिर पड़े और लुढ़कते हुए सड़क किनारे नाली में जा गिरे. पीछे से उनकी बाइक भी उन्हीं पर गिर गई. इसके बाद बदमाशों ने आराम से संजय का बैग लिया और मौके से फरार हो गए. जाते-जाते बदमाशों ने लोगों को डराने के लिए भीड़ की तरफ भी पिस्टल लहराया.

Advertisement

बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने पुलिस को कॉल किया और संजय को पास के अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही संजय की मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की नाकामी की वजह से बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हुए हैं.

वहीं पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश में है. पुलिस को शक है कि बदमाश बैंक के बाहर से ही संजय के पीछे पड़ गए थे. शायद उन्हें पहसे से ही पता था कि संजय बैंक से बड़ी रकम निकालने वाले हैं. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि संजय के पास कितना रुपया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement