Advertisement

छठे दिन रद्द करनी पड़ी हिंडन एयरपोर्ट की उड़ान, 5 घंटे बाद यात्रियों को मिली सूचना

हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर को उड़ान सेवा की शुरुआत हुई थी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर यहां से हवाई सेवा की शुरुआत की थी लेकिन महज छठे दिन ही यहां से उड़ान सेवा बंद हो गई जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है.

सांकेतिक तस्वीर (ट्विटर) सांकेतिक तस्वीर (ट्विटर)
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

  • गाजियाबाद से पिथौरागढ़ जाने वाली बुधवार की फ्लाइट रद्द
  • हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर को हुई थी उड़ान सेवा की शुरुआत
  • इस रूट पर 9 सीटर विमान की एक ही फ्लाइट भरती है उड़ान

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से आम लोगों के लिए उड़ान सेवा शुरू किए जाने के महज छठे दिन ही उड़ान को रद्द करना पड़ गया. हिंडन से गाजियाबाद से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जाने वाली बुधवार की फ्लाइट रद्द हो गई है. प्लेन में तकनीकी खराबी के चलते हेरिटेज एविएशन की यह उड़ान सेवा बाधित हुई.

Advertisement

हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर को उड़ान सेवा की शुरुआत हुई थी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर यहां से हवाई सेवा शुरु की थी लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही छठे दिन यहां से उड़ान सेवा बंद हो गई जिसको लेकर लोगों में नाराजगी भी दिखी.

फ्लाइट रद्द होने से नाराजगी

हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों ने अचानक इस फ्लाइट के रद्द होने से अपनी नाराजगी दिखाते हुए प्रशासन की आलोचना की. 9 सीटर उड़ान सेवा को गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के बीच 6 दिन पहले ही शुरू की गई थी और अभी सिर्फ एक ही फ्लाइट को गाजियाबाद से पिथौरागढ़ और पिथौरागढ़ से गाजियाबाद के बीच भेजा जा रहा है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में इन उड़ानों को डबल किया जाएगा.

क्यों रद्द करनी पड़ी उड़ान सेवा?

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार विमान का लैंडिंग व्हील जाम हो गया जिसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि यहां से सेवाओं को संचालित कर रही कंपनी हेरिटेज एविएशन ने इस मामले पर किसी भी तरह की कोई बातचीत करने से मना कर दिया.

फ्लाइट रद्द होने के बाद एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को कैब से वापस भेज दिया गया. फ्लाइट के रद्द होने के बाद एक यात्री ने बताया कि कंपनी ने आश्वासन दिया है कि आने वाले दिनों की फ्लाइट में अगर सीटें खाली रहेंगी तो इन यात्रियों को इसमें एडजस्ट किया जाएगा.

हालांकि बुधवार की उड़ान के रद्द हो जाने के चलते 9 यात्री पिथौरागढ़ के लिए नहीं जा सके लेकिन यात्रियों के अनुसार 5 घंटे तक लंबे इंतजार के बाद उन्हें बताया गया कि उनकी उड़ान रद्द हो गई है.

अगले महीने शिमला सेवा भी शुरू होगी

लगभग आठ महीने के लंबे इंतजार के बाद पिछले हफ्ते हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरने की शुरुआत की गई. पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान का किराया करीब ढाई हजार रुपये रखा गया था. हिंडन एयरबेस के पास बने सिविल एयरपोर्ट से पहली हवाई उड़ान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए भरी गई. वहीं नवंबर में हिंडन से शिमला और कर्नाटक के हुबली के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी.

Advertisement

हिंडन एयरपोर्ट की निदेशक शोभा भारद्वाज के मुताबिक, हिंडन एयरपोर्ट से हुबली एयरपोर्ट के लिए 6 नवंबर से उड़ान शुरू होगी. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले समय में यहां से देहरादून, हुबली, गुलबर्गा, शिमला, फैजाबाद, जामनगर, नासिक और कन्नूर के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी.

इसी साल 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'उड़ान' योजना के तहत हिंडन एयर सिविल टर्मिनल का उद्घाटन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement