Advertisement

सौ हत्या करने वाले का शूटर गिरफ्तार, बेवजह दो लोगों को मारी थी गोली

गौरतलब है कि बीती एक जुलाई को साहिबाबाद के भोपुरा इलाके में बागपत के प्रधान जितेंद्र और उनके साथी ज्ञानेंद्र समेत तीन लोगों पर हमला हुआ था. हमले के तुरंत बाद जितेंद्र की मौत हो गयी थी.

फोटो आजतक फोटो आजतक
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने जग्गू पहलवान के शूटर कपिल को गिरफ्तार किया है. कपिल पर दो लोगों को गोली मारने का आरोप है.

गौरतलब है कि बीती एक जुलाई को साहिबाबाद के भोपुरा इलाके में बागपत के प्रधान जितेंद्र और उनके साथी ज्ञानेंद्र समेत तीन लोगों पर हमला हुआ था. हमले के तुरंत बाद जितेंद्र की मौत हो गयी थी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार मामला दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी से शुरू हुआ था.  मृतक और अन्य  लोग अपनी गाड़ी  से बागपत जा रहे थे. उन्होंने शूटर कपिल की गाड़ी को ओवरटेक किया. ये बात उसको नागवार गुजरी और उसने फायरिंग कर दी. पुलिस के अनुसार  कपिल पर पहले भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बता दें  कि कपिल जग्गू पहलवान गिरोह का शूटर है. जग्गू पहलवान वही शख्स है जिसने सौ से ज्यादा हत्यांए की थी. कुछ साल पहले गाजियाबाद से सटे लोनी में हुए गैंगवार में वो मारा गया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement