Advertisement

गाजियाबाद: NGT के फरमान के बाद प्रशासन ने सील की कई अवैध फैक्ट्रियां

गुरुवार को भी गाजियाबाद के लोनी में चल रही जींस की अवैध रंगाई फैक्ट्रियों और हेलमेट बनाने वाली फैक्ट्री पर लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी ने छापेमारी की.

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसर
तनसीम हैदर
  • लोनी,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:19 AM IST

  • अवैध रंगाई फैक्ट्रियां और हेलमेट फैक्ट्री सील
  • छापेमारी के बाद भागे फैक्ट्री मालिक
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के फरमान के बाद गाजियाबाद में अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान जारी है. गुरुवार को भी गाजियाबाद के लोनी में चल रही जींस की अवैध रंगाई फैक्ट्रियों और हेलमेट बनाने वाली फैक्ट्री पर लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी ने छापेमारी की.

यह कार्रवाई स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार शिकायत मिलने के बाद की गई. हालांकि जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची तो इलाके में भगदड़ मच गई. इस दौरान फैक्ट्री का मालिक मौके से भागने में कामयाब हो गया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री के अंदर काम करते हुए पकड़ लिया गया.

Advertisement

बहराल पूरी गहनता से जांच करने के बाद कर्मचारियों को हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ दिया गया. फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया और फैक्ट्री के मालिक की तलाश शुरू कर दी गई है. इस दौरान कार्यवाही का विरोध और नारेबाजी भी फैक्टरी कर्मचारियों ने किया, जिसके बाद भारी पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्यवाही की.

प्रशासनिक टीम की माने तो ये रंगाई फैक्ट्री पूरी तरह अवैध रूप से चलाई जा रही थी. इस फैक्ट्री को चलाए जाने के लिए किसी भी तरह के मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा था और रंगाई करने के लिए डाला जा रहा केमिकल युक्त पानी भी पूरी कॉलोनी में ही खुले में फैल रहा था, जिसके कारण कई तरह की बीमारियां फैलने की भी आशंका रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement