Advertisement

गाजियाबाद में नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर की हत्या, आरोपी फरार

नशा मुक्ति केंद्र में रहने वाले 7 से 8 युवक दरवाजा तोड़कर संचालक के कमरे में दाखिल हुए और हाथ पांव बांधकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी फरार हो गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
कुमार कुणाल
  • गाजियाबाद,
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

  • 7 से 8 युवक दरवाजा तोड़कर संचालक के कमरे में दाखिल हुए और हत्या कर दी
  • आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं, छापेमारी जारी है

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लाजपत नगर इलाके में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप नशा मुक्ति केंद्र में ही रहने वाले 8 युवकों पर है. सभी आरोपी फरार हैं.

Advertisement

पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक साबिर खान दिवाली की रात सेंटर में ही एक कमरे में सोया था. वहां रहने वाले 7 से 8 युवक दरवाजा तोड़कर संचालक के कमरे में दाखिल हुए और हाथ पांव बांधकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे. घटना साहिबाबाद इलाके के लाजपत नगर की है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं. आभार नाम के नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले साबिर की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement