Advertisement

गाजियाबादः चेन लूटकर भाग रहे दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

यूपी के गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों पर लगाम कसने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है.

यूपी के गाजियाबाद की घटना यूपी के गाजियाबाद की घटना
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • गाजियाबाद,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

यूपी के गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों पर लगाम कसने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग भी की. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

Advertisement

घटना गाजियाबाद के पॉश वैशाली इलाके की है. पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक से चेन लूटकर भाग रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों बदमाशों का पीछा किया. पुलिस ने बदमाशों को रोकना चाहा मगर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी.

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों को पकड़ना चाहा. इस दौरान एक गोली बाइक चला रहे बदमाश यामीन के पैर पर लगी. जिसके बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्त में आए दोनों बदमाश बेहद ही शातिर किस्म के अपराधी है.

दोनों बदमाश चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद अक्सर फायरिंग कर फरार हो जाते थे. पुलिस की माने तो पिछले साल गाजियाबाद इलाके में एक बाइक सवार दंपति को लूटकर फरार होते समय इन बदमाशों ने दंपति पर गोली चला दी थी. गोली बाइक पर बैठी बच्ची को लगी थी.

Advertisement

उस दौरान काफी मुश्किलों के बाद बच्ची की जान बच पाई थी. फिलहाल घायल बदमाश यामीन का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस यामीन के साथी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं यामीन से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement