Advertisement

गाजियाबादः ब्रांडेड कपड़ों पर थी नजर तो पूरा ट्रक ही चुरा लिया

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह पर शिकंजा कसा है, जो सप्लाई के लिए जा रहे ब्रांडेड कपड़ों से भरे ट्रकों को लूट लिया करता था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की साजिश नाकाम की और उन्हें धर दबोचा.

नेशनल हाईवे पर ट्रकों को बनाते थे निशाना नेशनल हाईवे पर ट्रकों को बनाते थे निशाना
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • गाजियाबाद,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह पर शिकंजा कसा है, जो सप्लाई के लिए जा रहे ब्रांडेड कपड़ों से भरे ट्रकों को लूट लिया करता था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की साजिश नाकाम की और उन्हें धर दबोचा. पुलिस सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

एक गैंग जिसके निशाने पर थे ब्रांडेड कपड़ों से भरे ट्रक. दरअसल यह गिरोह दिवाली के त्योहार के मद्देनजर ब्रांडेड कपड़ों से भरे ट्रकों को अपना निशाना बना रहा था. गाजियाबाद में सिहानी गेट पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गुरूवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कथित गिरोह नेशनल हाईवे के पास किसी वारदात को अंजाम देने वाला है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कार सवार बदमाशों को रूकने का इशारा किया. कार रोकते ही गिरोह के सरगना मनवीर ने पुलिस से बचने के लिए ऊंचाई से छलांग लगा दी.

ऊंचाई से गिरने की वजह से मनवीर की टांग टूट गई. वहीं पुलिस ने गिरोह के अन्य तीनों सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया. दरअसल 20 अगस्त को इस गिरोह ने रेडीमेड गारमेंट कंपनी के एक ट्रक को नेशनल हाईवे से लूट लिया था. जिसके बाद बदमाशों ने ट्रक छिपा दिया था.

बदमाश ट्रक में भरे ब्रांडेड कपड़ों को चोरी-छिपे बेच रहे थे. बदमाशों की दिवाली के मद्देनजर इन ब्रांडेड कपड़ों को औने-पौने दामों पर बेचने की तैयारी थी. सभी बदमाश गुरूवार को एक और ट्रक को अपना निशाना बनाने वाले थे. इससे पहले कि बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

Advertisement

गौरतलब है कि गिरोह का सरगना मनवीर पहले भी जेल जा चुका है. जेल में उसकी मुलाकात बाकी के तीन बदमाशों से हुई थी. चारों ने दिवाली के मौके पर वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था. पुलिस ने गिरोह की निशानदेही पर बरामद किए गए कपड़ों की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई है. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement