Advertisement

गाजियाबाद: रेड मॉल के दो मालिक गिरफ्तार, 147 करोड़ का राजस्व बकाया

रेड मॉल मालिक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सबसे बड़े बकायेदारों में आते हैं. इन पर 147 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया चल रहा है.

गाजियाबाद का रेड मॉल गाजियाबाद का रेड मॉल
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:48 AM IST

  • प्राधिकरण के सबसे बकाएदारों में मॉल के दोनों मालिक
  • 2017 में बकाया न जमा करने के कारण मॉल को किया गया था सील
गाजियाबाद में नए बस अड्डे के पास स्थित रेड मॉल के दो मालिकों को गिरफ्तार कर तहसील हवालात में बंद कर दिया गया है. मॉल मालिक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सबसे बड़े बकायेदारों में आते हैं. इन पर 147 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया चल रहा है.

रेड मॉल के दो डॉयरेक्टर राकेश जैन और संजीव जे एरन को हवालात में डाल दिया गया है. इन पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का 147 करोड़ रुपए राजस्व बकाया था, जिसे यह नहीं दे रहे थे.

Advertisement

अब गाजियाबाद प्रशासन द्वारा दोनों डॉयरेक्टरों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. तहसीलदार सदर ने डीएम के आदेश के बाद यह कार्यवाही की है. इससे पहले भी रेड मॉल के कार्यालय को सील कर दिया था.

बीते 2017 में इसी तरह की कार्यवाही मॉल के खिलाफ की गयी थी, जिसके बाद करीब 40 करोड़ की रकम मालिकों द्वारा जमा करा दी गयी थी, जबकि बाकी बकाया रकम भी जल्द जमा कराने का वादा मॉल मालिकों द्वारा किया गया था.

इसके बाद 2018 में मॉल की सील खोली गई थी, लेकिन बकाया रकम को एक साल बीतने के बाद भी नहीं चुकाए जाने पर अब मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement