Advertisement

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है. काठगोदाम से दिल्ली जा रही रोडवेज बस की सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.

मृत आदमी मृत आदमी
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है. काठगोदाम से दिल्ली जा रही रोडवेज बस की सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ़्तार ज्यादा थी.

Advertisement

ट्रक का ड्राइवर हुआ फरार

ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है. मामले की जांच की जा रही है कि कहीं ट्रक ड्राइवर नशे में तो नहीं था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस पलट कर फिर से रोड पर खड़ी हो गई. मरने वाले शख्स का नाम "नामधारी'' बताया जा रहा है. गाजियाबाद में रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.

सड़क के नियम पालन ना करना

ट्रैफिक को लेकर कई बार नियम-कायदे बताए जाते हैं. लेकिन लोग उन्हें मानने को तैयार नहीं हैं. अक्सर ऐसे हादसों की वजह शराब का नशा भी होती है. लेकिन दर्दनाक हादसों के बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं हो रहे हैं. इस हादसे में सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया.

Advertisement

बस की हालत देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर बहुत जोरदार थी. कविनगर के हापुर चुंगी के पास यह हादसा हुआ, जो बेहद व्यस्त रहता है और यहां पर हमेशा ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक की वजह से हादसा हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement