Advertisement

यूपीः पुलिस के हत्थे चढ़ा बच्चों का चोर गैंग, गर्मी का फायदा उठाकर करते थे चोरी

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने बच्चों का एक ऐसा गैंग पकड़ा है, जो घरों के बाहर पोस्टर लगाने के बहाने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. इन बच्चों की मासूम सूरत देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि ये बच्चे चोरी करते हैं.

पुलिस इन बच्चों से पूछताछ कर रही है पुलिस इन बच्चों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने बच्चों का एक ऐसा गैंग पकड़ा है, जो घरों के बाहर पोस्टर लगाने के बहाने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. इन बच्चों की मासूम सूरत देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि ये बच्चे चोरी करते हैं.

दरअसल, गाजियाबाद पुलिस को थाना विजयनगर इलाके से लगातार चोरी की शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों के आधार पर ही पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने विजयनगर इलाके में 10 से 13 साल तक के कुछ बच्चों को उस वक्त पकड़ लिया, जब वे एक घर के बाहर से कपड़े चुरा रहे थे.

Advertisement

मासूम से दिखने वाले ये बच्चे बड़ी ही सफाई के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. ज्यादातर इनका टारगेट घर के बाहर सूख रहे कपड़े हुआ करते थे. इन बच्चों का ये गैंग घर को खाली देखकर छोटी-मोटी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और फिर आसानी से गायब हो जाता था.

चिलचिलाती जानलेवा गर्मी इनके लिए ज़्यादा फायदेमंद होती थी क्योंकि जब लोग गर्मी से बचने के लिए घरों के अंदर होते थे तो इन बच्चों का ये गैंग चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने इस जूनियर चोर गैंग के 6 सदस्यों को पकड़ा है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement