Advertisement

गाजियाबाद में लकड़ी व्यापारी की गोली मारकर हत्या

यूपी के गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक लकड़ी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया, वहां से पुलिस चौकी महज चंद कदमों की दूरी पर है. पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 28 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक लकड़ी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया, वहां से पुलिस चौकी महज चंद कदमों की दूरी पर है. पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला गाजियाबाद के पसोंडा इलाके का है. कारोबारी मोहब्बत अली का करन गेट पुलिस चौकी के पास लकड़ी का गोदाम और ऑफिस है. शुक्रवार की दोपहर मोहब्बत अपने कर्मचारी मोटा के साथ ऑफिस में बैठा था. तभी वहां दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे. हेलमेट पहने उन बदमाशों ने मोहब्बत को बाहर बुलाया. जैसे ही मोहब्बत बाहर आया बदमाशों ने उसे गोलियों से भून डाला.

Advertisement

हमले में मोहब्बत पर 6 गोली दागने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. हमले में मोहब्बत गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर जा पहुंची. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान पाया कि वहां लगे सभी कैमरे खराब पड़े थे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में पुलिस मामले को जमीनी विवाद से जुड़ा बता रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement