Advertisement

यूपीः पहले किया महिला का कत्ल, फिर बोरे में बंद कर फेंकी लाश

दिल्ली से सटे यूपी के गाज़ियाबाद शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक बोरे में महिला की लाश मिली. आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद महिला की हत्या की गई है. लाश मिलने की ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब मामले की छानबीन की जा रही है.

बोरे में महिला की लाश देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए बोरे में महिला की लाश देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 05 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाज़ियाबाद शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक बोरे में महिला की लाश मिली. आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद महिला की हत्या की गई है. लाश मिलने की ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisement

घटना गाजियबाद के विजयनगर थाना इलाके की है. जहां सुदामापुरी में सुबह के वक्त लोगों ने एक संदिग्ध बोरा पड़ा देखा. जब लोगों ने पास जाकर बोरे को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. बोरे में एक महिला की लाश थी. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतका की पहचान पुष्पा के रूप में हुई. 35 वर्षीय पुष्पा रेलवे में वेंडर थी. वह पुराना विजयनगर इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. जिस गली में लाश मिली है, वहां के लोगों को रात के समय कुछ आवाज़े आई थीं. शक है कि बाइक पर दो लोग रात में आए और बोरी में लाश फेंककर चले गए.

पुष्पा के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. वह घर में इकलौती कमाने वाली सदस्य थी. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसकी हत्या किसने की है. पुलिस अब इस अपराध की वजह और आरोपियों को तलाश रही है.

Advertisement

जिस बोरे में महिला की लाश मिली है, उस पर पुष्पा विजयनगर लिखा हुआ है. जिससे साफ है कि यह बोरा पुष्पा के घर में ही इस्तेमाल होता था. साथ ही पुलिस को यह भी पता चला है कि बीती रात 3 बजे तक पुष्पा अपने घर में ही मौजूद थी. उसके घर से पुलिस को नींद की कुछ गोलियां भी मिली हैं.

पुलिस को शक है कि 3 बजे के बाद ही किसी ने पुष्पा को नींद की गोलियां खिलाई और उसे कहीं ले जाया गया. पुलिस रेप की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है. सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement