Advertisement

पांडवों ने बनाया था ये स्कल्पचर, देखने आते हैं सैकड़ों टूरिस्ट

यहां पहुंचने के लिए पर्यटकों को पहाड़ों पर लंबा ट्रेकिंग करना होता है. यहां स्थित बरलाज राय कुंड में प्राचीन मंदिर के अवशेष भी देखे जा सकते हैं.

घोड़ा गली स्कल्पचर घोड़ा गली स्कल्पचर
अभि‍षेक आनंद/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

हिमालय के पीर पंजाल पर्वतमाला के पास रामबाण एक खूबसूरत जगह है जहां पर्यटक अक्सर आना पसंद करते हैं. यहां गूल नाम के गांव में ऐतिहासिक घोड़ा गली स्कल्पचर्स हैं.

जम्मू से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित इन स्कल्पचर्स के बारे में कहा जाता है कि पांडव ने महाभारत काल में खुद इसे बनाया था. पत्थरों पर बेहद खूबसूरत कलाकृतियां यहां देखने को मिलती है.

Advertisement

ऐसा माना जाता है कि पांडव रामबाण में ठहरे भी थे. हालांकि, यहां पहुंचने के लिए पर्यटकों को पहाड़ों पर लंबा ट्रेकिंग करना होता है. यहां स्थित बरलाज राय कुंड में प्राचीन मंदिर के अवशेष भी देखे जा सकते हैं.

जवारी गाम में शकपल देवता का धार्मिक स्थल भी है जिसे लोग काफी पवित्र मानते हैं. जबकि मां काली के दर्शन करने भी यहां हर मंगलवार को काफी भक्त पहुंचते हैं. टाटा पानी नाम का हॉट स्प्रिंग भी यहां काफी फेमस है जहां लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए स्नान करने आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement