Advertisement

आईएसआई का भोजपुरी फिल्म कनेक्शनः एनआईए की गिरफ्त में आया संदिग्ध

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खुलासा किया है कि घोड़ासन रेल हादसे की साजिश रचने वालों में भोजपुरी फिल्म बनाने वाला एक और शख्स भी शामिल है, जिसे फिल्म बनाने के लिए पैसे की ज़रूरत थी. इसीलिए वो आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था. अभी तक भोजपुरी फिल्मों से जुड़े तीन लोग पकड़े जा चुके हैं.

NIA ने इससे पहले भी भोजपुरी फिल्मों से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था NIA ने इससे पहले भी भोजपुरी फिल्मों से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खुलासा किया है कि घोड़ासन रेल हादसे की साजिश रचने वालों में भोजपुरी फिल्म बनाने वाला एक और शख्स भी शामिल है, जिसे फिल्म बनाने के लिए पैसे की ज़रूरत थी. इसीलिए वो आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था. अभी तक भोजपुरी फिल्मों से जुड़े तीन लोग पकड़े जा चुके हैं.

हाल ही में एनआईए के हाथ आए शख्स का नाम मुकेश यादव है. जो भोजपुरी फिल्मों का अभिनेता भी है और निर्माता भी. उसने अपने फिल्मी सपनों को पूरा करने के लिए ही इस खौफनाक साजिश में आईएसआई का साथ दिया.

Advertisement

एनआईए ने अभी तक ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो फिल्में बनाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे थे. एनआईए के मुताबिक भारत के पूर्वी इलाकों और नेपाल में अपने फिल्मी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इन लोगों ने भयानक ट्रेन हादसों को अंजाम देने में आईएसआई की मदद की.

बताते चलें कि बीते साल एक अक्टूबर को बिहार के घोड़ासन में रेलवे ट्रेक के पास से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया गया था. जिसके तार क्षेत्रीय और भोजपुरी फिल्म उद्योग में काम करने वाले लोगों से जुड़े थे.

पहले आईएसआई एजेंट बृज किशोर गिरि को गिरफ्तार किया गया थो, जो एक अभिनेता होने के साथ-साथ नेपाल के बीरगिरी इलाके में मौजूद बिग बॉलीवुड स्टूडियो का मालिक है.

इसी तरह से बिहार के मोतिहारी शहर में शादियों और अन्य कार्यक्रमों में ऑर्केस्ट्रा अरेंज करने वाले गजेंद्र शर्मा को पकड़ा गया, जो भागा में स्थित दंगल स्टूडियो का मालिक है.

Advertisement

उधर, भोपाल आईएसआई रैकेट मामले में एटीएस ने मुख्य आरोपी सतना निवासी बलराम सिंह के साथी रज्जन यादव को सतना जेल से रिमांड पर लिया है. बलराम और रज्जन के बीच पैसों का लेन देन होता था. अब तक इस मामले में ग्यारह लोग एटीएस ने गिरफ्तार किये हैं. रज्जन इस मामले में बारहवां आरोपी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement