Advertisement

नए साल की शुरुआत होगी खौफ के साथ, सामने आया करण जौहर- अनुराग कश्यप की घोस्ट स्टोरीज का फर्स्ट लुक

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके अलावा अनुराग, जोया और दिबाकर अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

गोस्ट स्टोरीज में मृणाल ठाकुर गोस्ट स्टोरीज में मृणाल ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी की सुपर टीम ने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर लस्ट स्टोरीज नाम की फिल्म को रिलीज किया था और अब ये सभी एक और बार साथ में काम कर रहे हैं. ये डायरेक्टर्स की टीम इस  नेटफ्लिक्स के लिए भूतों की कहानियां लाने वाले हैं.

ये सभी मिलकर घोस्ट स्टोरीज बना रहे हैं और इस फिल्म को अब रिलीज डेट मिल गई है. करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके अलावा अनुराग, जोया और दिबाकर अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में करण कहते हैं कि उन्होंने पिछले साथ अपनी इस टीम के साथ मिलकर लस्ट स्टोरीज बनाई थी, जिसे सभी ने पसंद किया था. अब सभी के लिए बहुत सी चीजें बदल गई हैं. इसपर जोया ने कहा कि हमने ऐसी फिल्में बनाने की कोशिश की है, जैसी कभी नहीं बनाईं और मुझे इसमें मजा भी आया. डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने कहा कि इस बार की फिल्म में कुछ ऐसी चीजें होने वाली हैं जो इंसान के परे हैं.

करण जौहर ने अपनी कहानी का हिंट देते हुए कहा कि मैं अब शानदार और बड़ी शादियों को पहले वाले नजरिए से नहीं देख पाऊंगा. अनुराग कश्यप ने कहा कि चिड़ियों की आवाज अब आपको सुरीली नहीं लगेगी. इसके बाद सभी ने बताया कि घोस्ट स्टोरीज, 1 जनवरी 2020 को शुरू होगा.

Advertisement

इसके अलावा करण ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है. करण ने एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में मृणाल नाईट सूट पहने खड़ी हैं और उनके चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है.

बता दें कि फिल्म गोस्ट स्टोरीज में मृणाल ठाकुर संग अविनाश तिवारी, गुलशन देवैया, जाह्नवी कपूर, कुशा कपिला, सोभिता धूलिपाला, सुरेख सिकरी, सुकान्त गोयल और विजय वर्मा अहम रोल्स में होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement