Advertisement

मां-बच्चे और मर चुके पिता के साथ की 'फैमिली फोटो' फेसबुक पर वायरल

जिंदगी में हमसफर के कहीं छूट जाने पर कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं. लेकिन तकनीक के इस दौर में हमसफर को साथ लाने की 'व्यवस्था' है, जिससे मन को खुशफहमी से सुकून दिलाया जा सकता है.

सिएरा ने फेसबुक पर शेयर की अपनी तस्वीर सिएरा ने फेसबुक पर शेयर की अपनी तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

जिंदगी में हमसफर के कहीं छूट जाने पर कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं. लेकिन तकनीक के इस दौर में हमसफर को साथ लाने की 'व्यवस्था' है, जिससे मन को खुशफहमी से सुकून दिलाया जा सकता है.

अमेरिका के ओकलाहोमा में पति के मरने के बावजूद एक पत्नी ने अपने सपने को पूरा किया है. फोटोशॉप की मदद से शीरा शेरी ने अपने मर चुके पति, बच्चे के साथ अपनी तस्वीर तैयार करवाई है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है.

Advertisement

सिएरा के पति लेन स्मिथ की 13 जुलाई 2014 को एक हादसे में मौत हो गई थी. उस वक्त सिएरा के पेट में आठ महीने का बच्चा था. हाल ही में सिएरा ने अपने एक फोटोग्राफर दोस्त की मदद से अपने बच्चे के साथ पति लेन स्मिथ की तस्वीर भी तैयार करवा ली.

तस्वीर में सिएरा के पति की परछाई भी दिखाई दे रही है.सिएरा ने फेसबुक पर पूरा वाक्या और तस्वीर शेयर कर लोगों को इस बारे में जानकारी दी.

 

For those who may not know, I'm gonna share my story.Lane and I had found out we were having a baby at the beginning...

Posted by Sierra Sharry on Wednesday, April 1, 2015

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement