Advertisement

दुर्घटनावश गोली चली, गुलाम नबी आजाद का सुरक्षाकर्मी घायल

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के घर के बाहर तैनात आइटीबीपी के एक जवान की बंदूक से गुरुवार शाम दुर्घटनावश गोली चल गई. इस घटना में वह घायल हो गया.

सुरक्षाकर्मी ने दुर्घटनावश खुद को गोली मारी सुरक्षाकर्मी ने दुर्घटनावश खुद को गोली मारी
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के घर के बाहर तैनात आइटीबीपी के एक जवान की बंदूक से गुरुवार शाम दुर्घटनावश गोली चल गई. इस घटना में वह घायल हो गया.

>

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कांस्टेबल जाकिर हुसैन अपनी सेमी ऑटोमेटिक बंदूक की स्लिंग कस रहा था कि बंदूक नीचे गिर गई और उससे गोली चल गई . गोली हुसैन के पैर में जा लगी.

Advertisement

 

 

राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कमांडो और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष सेवा गार्ड (एसएसजी) आजाद और नई दिल्ली के साउथ एवेन्यू स्थित उनके घर की सुरक्षा करते हैं.

>

घायल आईटीबीपी कांस्टेबल को सफदरजंग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.

-इनपुट भाषा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement