Advertisement

Gionee ने भारत में लॉन्च किया M5 Lite, 40 घंटे टॉकटाइम का दावा

चीनी कंपनी Gionee ने 40 घंटे के टॉकटाइम सपोर्ट के दावे के साथ भारत में 4,000mAh की बैट्री वाला स्मार्टफोन Marathon M5 Lite लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है.

Gionee Marathon M5 Lite Gionee Marathon M5 Lite
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

चीनी कंपनी Gionee ने भारत में Marathon M5 Lite लॉन्च किया है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. इसे पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया गया था. इस फोन को ई-कॉमर्स कंपनी से खरीदा जा सकता है.

इस फोन की खासियत इसकी बैट्री है जो 4,000mAh की है. कंपनी का दावा है कि यह 40 घंटे का टॉकटाइम और 39 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप देगा, जबकि इससे 40 घंटे तक लगातार म्यूजिक सुना जा सकता है. साधारण यूज करने पर इसकी बैट्री 3 दिन का बैकअप देगी. इसके अलावा इस फोन से दूसरा फोन भी चार्ज किया जा सकता है.

Advertisement

इस फोन में 1.3GHz का क्वाडकोर मीडियोटेक प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें CMOS सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: MediaTek क्वाडकोर
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच एचडी
  • मेमोरी: 32GB
  • कनेक्टिविटी: LTE, 3G, Wi-Fi
  • बैट्री: 4,000 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड लॉलीपॉप (कस्टम यूआई)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement