Advertisement

दमदार बैटरी और शानदार डिस्प्ले वाला Gionee M7 Power 2 नवंबर को हो सकता है भारत में लॉन्च

पिछले महीने Gionee ने चीन में M7 और M7 Power नाम से दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, लेकिन लॉन्च के वक्त कंपनी ने इनके अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. हालांकि एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी फोन मेकर 2 नवंबर को भारत में M7 Power को लॉन्च करने की तैयारी में है.

M7 Power M7 Power
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

पिछले महीने Gionee ने चीन में M7 और M7 Power नाम से दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, लेकिन लॉन्च के वक्त कंपनी ने इनके अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. हालांकि एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी फोन मेकर 2 नवंबर को भारत में M7 Power को लॉन्च करने की तैयारी में है.

हालांकि लॉन्च से जुड़ी हुई कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, ना ही कोई प्रेस इन्विटेशन प्राप्त हुआ है. बताया जा रहा है कि कंपनी स्मार्टफोन को भव्य इवेंट कर लॉन्च करने की तैयारी में नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि Gionee M7 Power की कीमत भारत में 19,999 रुपये रखी जाएगी.

Advertisement

याद के तौर पर बता दें Gionee M7 Power में 6-इंच 18:9 फुल व्यू (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. आउट ऑफ द बॉक्स ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसके बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement