Advertisement

Gionee ने लॉन्च किया चार कैमरे वाला नया स्मार्टफोन

Gionee ने शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन S10 को चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसके फ्रंट और बैक दोनों में डुअल कैमरा सेटअप है.

Gionee S10 Gionee S10
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

Gionee ने शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन S10 को चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसके फ्रंट और बैक दोनों में डुअल कैमरा सेटअप है. इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स की जानकारी हमने लॉन्च से पहले ही दे दी थी. कंपनी ने इसे 3 वैरिएंट्स में पेश किया है- S10, S10B और S10C.

Advertisement

सबसे पहले Gionee S10 की बात करें तो इसके रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. S10 Amigo 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6GB रैम के साथ MediaTek Helio P25 प्रोसेसर दिया है.

Gionee S10 में 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और इसकी बैटरी 3450mAh की है. कंपनी ने स्टोरेज को एक्सपांड करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है साथ ही इसके एंड्रायड वर्जन पर भी सस्पेंस बना हुआ है. S10 की कीमत CNY 2,599 (लगभग 24,400 रुपये) रखी है.

Gionee S10B की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत CNY 2,199 (लगभग 20,700 रुपये) रखी है. इसके बैक में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं और सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. S10B में Amigo 4.0, 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले, MediaTek Helio P10 प्रोसेसर, 4GB रैम , 64GB इंटरल स्टोरेज और 3700mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement

अब कम कीमत वाले Gionee S10C की बात करें तो इसकी कीमत कंपनी ने CNY 1,599 (लगभग 15,000 रुपये) रखी है. कंपनी ने इसमें डुअल कैमरा सेटअप नहीं दिया है. इसके बैक में 16 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन भी Amigo 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है लेकिन HD डिस्प्ले 5.2 इंच की है. बाकी इसमें Snapdragon 427 प्रोसेसर, 4GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज और 3100mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने इन मॉडल्स के कनेक्टिविटी फीचर्स की जानकारी नहीं दी है. भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement