Advertisement

गिप्पी ग्रेवाल ने छोड़ा हनी सिंह का साथ, पकड़ा बादशाह का हाथ

ऐक्टर और पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल और रैपर हनी सिंह ने एक साथ मिलकर कई अच्छे गाने दिए हैं, जिसमें अंग्रेजी बीट और कॉकटेल प्रमुख हैं. सेकंड हैंड हसबैंड के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहे गिप्पी ने अब के बाद से बादशाह के साथ काम करने का फैसला लिया है. 

गिप्पी ग्रेवाल (फाइल फोटो) गिप्पी ग्रेवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

ऐक्टर और पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल और रैपर हनी सिंह ने एक साथ मिलकर कई अच्छे गाने दिए हैं, जिसमें अंग्रेजी बीट और कॉकटेल प्रमुख हैं. 'सेकंड हैंड हसबैंड' के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहे गिप्पी ने अब के बाद से बादशाह के साथ काम करने का फैसला लिया है. 

हनी सिंह वह पहले इनसान थे, जिनसे गिप्पी ने अपनी इस फिल्म के लिए संपर्क साधा था. गिप्पी कहते हैं, 'मैंने बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म के लिए सांग्स की खातिर हनी से संपर्क साधा था. जब वे पंजाब आए थे तो मैं व्यस्त था और फिर वे शाहरुख खान के साथ टूर पर निकल गए थे. लेकिन वहां से लौटने के बाद तो वे एकदम से गायब ही हो गए. उनके गाने भी काम नहीं कर रहे थे. मैं उनसे लगातार संपर्क में रहा और उनका मैनेजर मुझसे मिलने भी आया. मैंने मैनेजर से कहा कि मुझे गाने पर काम करने के लिए हनी से मिलना होगा. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वे फिर पहुंच से बाहर हो गए. मैंने सुना कि उनकी सेहत अच्छी नहीं है तो मैंने लगातार मैसेज करके उनसे उनकी सेहत के बारे में पूछा. लेकिन उनके यहां से कभी-कभार जवाब आ जाते.'


फिर गिप्पी ने बादशाह के साथ मिलकर अपने गाने तैयार करने का फैसला. उन्होंने भविष्य के लिए भी यह फैसला किया है. बादशाह सेटरडे सेटरडे (हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया) और अभी तो पार्टी शुरू हुई (खूबसूरत) जैसे गाने दिए हैं. गिप्पी कहते हैं, 'बादशाह मेरे पास 50 गाने लेकर आए थे और मैंने बैड बॉय चुना क्योंकि इसमें नया फ्लेवर था.' 'सेकंड हैंड हसबैंड ' को समीप कांग ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 3 जुलाई को रिलीज हो रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement