Advertisement

झारखंड: प्रतिमा विसर्जन के दौरान सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत

इस दुर्घटना में 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल लोगों को धनबाद और रांची रेफर किया गया है.

बीस लोग गंभीर रूप से घायल बीस लोग गंभीर रूप से घायल
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित जीटी रोड पर सड़क हादसे में रविवार को 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान उस वक्त हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रेलर ने भीड़ को रौंद दिया.

बताया जाता है कि इस दुर्घटना में 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल लोगों को धनबाद और रांची रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि संतुर्की प्रथमिक विद्यालय के बच्चे और ग्रामीण सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित ट्रेलर ने प्रोसेशन और मूर्ति ले जा रही मैजिक गाड़ी को धक्का मार दिया. अनियंत्रित ट्रेलर ने दो दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

Advertisement

मरने वालों में 2 शिक्षक और आठ छात्र शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच भी कर रही है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, जबकि हादसे के बाद ट्रेलर छोड़कर ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए. हादसे के बाद जीटी रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement