Advertisement

मोदी के मंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री की तुलना किम जोंग उन से की

सिंह का यह बयान विजयन के उस बयान के बाद आया है. इसमें उन्होंने किम जोंग-उन की प्रशंसा यह कहते हुए की थी कि किम ने वामपंथ शासित देश चीन से भी अच्छे तरीके से साम्राज्यवादी अमेरिका को कड़ी टक्कर दी है.

पिनाराई विजयन की किम जोंग उन से तुलना  पिनाराई विजयन की किम जोंग उन से तुलना
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन से की. उन्होंने कहा कि वह दोनों एक ही जैसे दिखते हैं और उनका व्यवहार भी एक ही जैसा है.

सिंह का यह बयान विजयन के उस बयान के बाद आया है. इसमें उन्होंने किम जोंग-उन की प्रशंसा यह कहते हुए की थी कि किम ने वामपंथ शासित देश चीन से भी अच्छे तरीके से साम्राज्यवादी अमेरिका को कड़ी टक्कर दी है.

Advertisement

किम जोंग की तरह दिखते हैं केरल के CM

सिंह ने कहा, “ केरल सरकार के मुख्यमंत्री किम जोंग की तरह दिखते हैं, उनकी तरह कार्य और व्यवहार करते हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार राज्य में उन लोगों का दमन कर रही है जो उसके खिलाफ आवाज उठाते हैं.

बेहतर उदाहरण पेश कर रहा उत्तर कोरिया

विजयन ने पिछले हफ्ते पार्टी की जिला समिति की बैठक को कोझीकोड में संबोधित करते हुए कहा था कि साम्राज्यवादी ताकतों को हराने में उत्तर कोरिया एक बेहतर उदाहरण पेश कर रहा है.

बता दें कि उत्तर कोरिया की हथियारों संबंधी महत्वकांक्षाओं के कारण बढ़ते तनाव के बाद उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के शीर्ष अधिकारी ने दो साल से अधिक समय बाद पहली आधिकारिक वार्ता की. इसमें उत्तर कोरिया ने आगामी शीतकालीन ओलंपिक में एथलीट और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का प्रस्ताव रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement