Advertisement

मदरसा रेप मामले पर क्यों चुप हैं जिन्ना समर्थक? ओवैसी जैसी राहुल की मानसिकता: गिरिराज सिंह

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा वंदे मातरम राष्ट्रगीत का सम्मान नहीं करने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनकी मानसिकता भी एम आई एम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के जैसी है क्योंकि वह भी राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान का सम्मान नहीं करते हैं.

गिरिराज सिंह गिरिराज सिंह
अजीत तिवारी
  • पटना,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक लड़की का मदरसे के अंदर एक मौलवी के द्वारा कथित यौन शोषण के मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि मोहम्मद अली जिन्ना के समर्थक जब कठुआ गैंगरेप के मामले में सड़कों पर उतर जाते थे और मोमबत्तियां जलाते थे तो आज वह इस मामले को लेकर चुप क्यों हैं? गिरिराज ने कहा कि जिन्ना के समर्थक देश को बांटने की साजिश रच रहे हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा वंदे मातरम राष्ट्रगीत का सम्मान नहीं करने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनकी मानसिकता भी एम आई एम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के जैसी है क्योंकि वह भी राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान का सम्मान नहीं करते हैं.

गिरिराज सिंह ने कहा कि इस देश को लोगों ने बांटने की पूरी साजिश बना ली है. कुछ लोग जिन्ना के प्रतिनिधि बनकर जब देश में कठुआ मामला होता है तो लोग उसमें धार्मिक संप्रदाय और धार्मिक उन्माद देखा जाता है और एक ही बार शहरों में लोग टी-शर्ट पहनकर दिखाई देते हैं.

उन्होंने कहा कि मगर लोगों के आंसू कहां गुम हो जाते हैं और उनके मोमबत्ती कहां गुम हो जाते हैं जब एक लड़की का मदरसे में बलात्कार होता है. पता नहीं लोगों की जुबान क्यों बंद हो जाती है, ना बहस होती है और ना रोड पर निकलते हैं. यह देश के लिए घातक सूचक है.

Advertisement

गिरिराज ने कहा कि ऐसे लोग गलतफहमी में ना रहें कि उनकी जुबान तगड़ी जुबान है और बाकियों की चुप जुबान है. मैं निवेदन करना चाहूंगा जो जिन्ना के समर्थक है वह अपना समर्थन अपने अंदर रखें. भारत में उनके समर्थन के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसे लोग जब राष्ट्रगीत या राष्ट्रगान बजता है तो बैठ जाते हैं. मुझे तो लगता है राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय गान की जो भावना एम आई एम मुखिया ओवैसी के अंदर दिखती है वही भावना मुझे राहुल गांधी के अंदर भी दिखती है. असदुद्दीन ओवैसी कभी भी राष्ट्रीय गान का कभी सम्मान नहीं करते और मुझे आज के दिन असदुद्दीन ओवैसी और राहुल गांधी की मानसिकता में समानता दिख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement