Advertisement

गिरिराज बोले- बेटियां रखनी हैं सुरक्षित तो हर धर्म में लागू हो दो बच्चों की नीति

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि अगर भारत ने अपनी जनसंख्या नीति को नहीं बदला और हर धर्म के लिए दो बच्चों की नीति को लागू नहीं किया तो बेटियों सुरक्षित नहीं रहेंगी और पाकिस्तान की तरह उन्हें पर्दे में रखना पड़ेगा. बिहार के नवादा से बीजेपी सांसद चंपारण में एक सांस्कृतिक यात्रा में बोल रहे थे.

बिहार की एक सभा में दिया बयान बिहार की एक सभा में दिया बयान
संदीप कुमार सिंह
  • पटना,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि अगर भारत ने अपनी जनसंख्या नीति को नहीं बदला और हर धर्म के लिए दो बच्चों की नीति को लागू नहीं किया तो बेटियों सुरक्षित नहीं रहेंगी और पाकिस्तान की तरह उन्हें पर्दे में रखना पड़ेगा. बिहार के नवादा से बीजेपी सांसद चंपारण में एक सांस्कृतिक यात्रा में बोल रहे थे.

पाकिस्तान जैसे हो जाएंगे हालात
गिरिराज सिंह ने कहा- ‘हिंदू के दो बेटे हो और मुसलमान को भी दो ही बेटे होना चाहिए. हमारी आबादी घट रही है. बिहार में सात जिले ऐसे हैं, जहां हमारी जनसंख्या घट रही है. जनसंख्या नियंत्रण के नियम को बदलना होगा, तभी हमारी बेटियां सुरक्षित रहेंगी. नहीं तो हमें भी पाकिस्तान भी तरह अपनी बेटियों को पर्दे में बंद करना होगा.’

Advertisement

कई जिलों का किया जिक्र
उन्होंने बिहार किशनगंज और अररिया जिले का जिक्र किया, जहां मुस्लिम आबादी , हिंदू जनसंख्या की बजाय तेजी से बढ़ रही है. स्थानीय बीजेपी सांसद सतीश दूबे और आरएसएस नेता नगेंद्रजी भी स्टेज पर मौजूद थे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे जंबूद्वीप और आर्यावर्त खो चुके हैं और अगर अब जनसंख्या नीति पर काम नहीं किया गया तो भारतवर्ष को भी खो देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement