Advertisement

रोजगार के लिए पांच करोड़ महिलाओं को दिए जाएंगे चरखे: गिरिराज सिंह

केंद्र सरकार रोजगार प्रदान करने और खादी को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को अगले पांच सालों में चरखा देने की योजना बना रही है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

केंद्र सरकार रोजगार प्रदान करने और खादी को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को अगले पांच सालों में चरखा देने की योजना बना रही है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दी.

गांधी जयंती के अवसर पर खादी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'खादी फॉर फैशन' कहने के बाद मंत्रालय ने पांच करोड़ ग्रामीण महिलाओं को चरखे से जोड़ने की योजना बनाई है.' उन्होंने कहा कि मोदी की अपील के बाद अब खादी युवाओं में भी लोकप्रिय है.

खादी बना फैशन ट्रेंड

उन्होंने कहा, 'एक समय में खादी का मतलब दादाजी (बुजुर्गो लोगों से) या फिर नेताजी (राजनेताओं) से लगाया जाता था, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील के बाद अब खादी युवाओं में एक फैशन ट्रेंड बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खादी की नई पहचान है. पिछली सरकारें 10 सालों में खादी की बिक्री को 70 प्रतिशत तक बढ़ा सकी, लेकिन हमने इसे 90 फीसदी तक बढ़ा दिया है.' सौर ऊर्जा से चलने वाले चरखे पर सिंह ने कहा कि यह करीब पांच करोड़ ग्रामीण महिलाओं को आने वाले पांच सालों में रोजगार प्रदान करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement