Advertisement

न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी रेप पीड़िता

लखनऊ के गोमतीनगर में गुरुवार को रेप के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध एक पीड़िता पानी की टंकी पर चढ़ गई. पुलिस महानिदेशक की तरफ से आश्वासन मिलने पर 6 घंटे बाद वह टंकी से उतरी. लड़की के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई थानों की पुलिस फोर्स को वहां बुला लिया गया.

लखनऊ में न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी रेप पीड़िता. लखनऊ में न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी रेप पीड़िता.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

लखनऊ के गोमतीनगर में गुरुवार को रेप के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध एक पीड़िता पानी की टंकी पर चढ़ गई. पुलिस महानिदेशक की तरफ से आश्वासन मिलने पर 6 घंटे बाद वह टंकी से उतरी. लड़की के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई थानों की पुलिस फोर्स को वहां बुला लिया गया.

जानकारी के मुताबिक, हैनीमैन चौराहे के पास नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की पानी टंकी पर चढ़ी लड़की कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देती रही. मोबाइल फोन के जरिये युवती से संपर्क करके मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वह लगातार न्याय की बात करती रही. वह अपना नंबर टंकी में नीचे लिखकर गई थी. पुलिस ने उस नंबर पर बात करने का प्रयास किया.

लड़की चूंकि मूल रूप से अंबडेकरनगर की है, इसलिए मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने अंबेडकरनगर पुलिस से भी संपर्क किया है. एएसपी ट्रांस गोमती मनीराम यादव, सीओ गोमतीनगर सत्यसेन यादव ने भी पीड़िता से बात की और टंकी से नीचे उतर आने को कहा. इस बीच उसके गांव से दो लड़कियां आईं. उन्होंने डीजीपी से इस बारे में मुलाकात की.

डीजीपी से मुलाकात और उनसे आश्वासन मिलने के बाद वह लड़कियां उस लड़की को टंकी से उतारने के लिए मौके पर पहुंची. शुरुआत में टंकी पर चढ़ी उस लड़की ने अपनी इन सहेलियों की बात नहीं मानी, लेकिन बार-बार फोन करने पर अंतत: वह साढ़े चार बजे टंकी से उतर आई. टंकी से उतरने के बाद लड़की को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement