
मध्य प्रदेश के गुना में दो युवकों को लड़की से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. म्याना थाना क्षेत्र के उमरी इलाके में दो मनचलों की सार्वजनिक रूप से पिटाई की गई और लोगों ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवकों के गले में पहले जूते-चप्पलों की माला डाली गई फिर पेड़ से बांधकर उन्हें पीटा गया.
दरअसल सोनू बंजारा और नत्थू बंजारा नाम के दोनों युवक गांव की एक लड़की के साथ अक्सर छेड़छाड़ किया करते थे. जिससे तंग आकर पीड़िता ने दोनों मनचलों की शिकायत परिजनों से कर दी. इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने एक प्लान के तहत इन लड़कों की घेराबंदी की. जैसे ही इन लड़कों ने फिर से उस लड़की के साथ छेड़खानी की, वैसे ही दोनों को दबोच लिया गया.
मनचलों को गांव वालों ने पहनाई जूते-चप्पलों की माला
लड़की के परिजनों ने दोनों मनचलों को पकड़ा और जमकर पीटा. फिर उनके गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में उनका जुलूस निकाला. इसके बाद पेड़ से बांधकर दोनों की पिटाई की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
दोनों युवक चकदेवपुर के पास दूसरे गांव बरवटपुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं इस मामले पर म्याना थाना के एएसपी टीएस बघेल ने कहा है कि अभी तक पुलिस में किसी ने इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लेकिन वीडियो के आधार पर हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.
विकास दीक्षित