Advertisement

ब्वॉयज हॉस्टल में लड़की की लाश मिलने से हड़कंप

यूपी के अयोध्या के एक ब्वॉयज हॉस्टल में युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. दो दिन से कमरा बंद होने और अंदर से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर युवती का शव को बाहर निकाला. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

दो दिन से बंद था कमरा दो दिन से बंद था कमरा
मुकेश कुमार
  • अयोध्या,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

यूपी के अयोध्या के एक ब्वॉयज हॉस्टल में युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. दो दिन से कमरा बंद होने और अंदर से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर युवती का शव को बाहर निकाला. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के थाना राम जन्म भूमि क्षेत्र स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर के पीछे बने ब्वॉयज हॉस्टल से लड़की की लाश बरामद होने से सनसनी मच गई. कमरे का दरवाजा दो दिन से बंद था. पुलिस को लड़की की लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. कमरा जिन छात्रों के नाम पर है, वे फरार बताए जा रहे हैं.

कमरे में ताला लगाकर फरार है छात्र
हॉस्टल के कमरों में से एक कमरा बस्ती के रहने वाले बबलू यादव और शिवम तिवारी निवासी परसरामपुर ने संयुक्त रूप से किराए पर लिया था. बबलू साकेत महाविद्यालय में एमएससी का छात्र बताया जा रहा है, जबकि शिवम पूजा पाठ का काम करता है. बताया जा रहा है कि बबलू दो दिन से कमरे में ताला लगाकर फरार है.

शव के पास मिला सुसाइड नोट

पुलिस के मुताबिक, मृतक युवती की पहचान रीता पाल (25) निवासी बस्ती के रूप में हुई है. उसके गले पर काले निशान पाए गए हैं. सुसाइड नोट में लिखा है, 'मैं अपनी ज़िन्दगी से तंग आ गई हूं. मुझे जीने की कोई इच्छा नहीं है. इसलिए मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं. इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है. किसी को नुकसान न पहुंचाया जाए.

सुसाइड नोट पर पुलिस को शक
सीओ अयोध्या दिनेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट को मृतका रीता ने ही लिखा या किसी और ने लिखकर रखा है, इस बात की जांच की जा रही है. ऐसा शक है की सुसाइड नोट साजिशन भी लिखा जा सकता है. कमरे में ताला लगाकर फरार बबलू यादव की गिरफ्तारी करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उसके बाद इस मामले का खुलासा हो सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement